यूपी80 न्यूज, लखनऊ
स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय मार्केट देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन में देश और विदेश के लोग प्रतिभाग करेंगे।
विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर आईईटी, लखनऊ के नवयुग नवाचार फाउंडेशन में इंक्यूबेटेड स्टार्टअप्स और एस्पायरिंग उद्यमी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल के दिशा निर्देशन एवं इंचार्ज प्रों कुलदीप सहाय की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सभी फाउंडर ने अपने स्टार्टअप के बारे में जानकारी साझा करते हुए प्रगति और योजना के बारे में विस्तार से बताया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 60 से ज्यादा रजिस्टर्ड इनक्यूबेशन सेन्टर और 10 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स हैं। उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए ग्रांट का प्रावधान है। यदि स्टार्टअप आइडिया स्टेज पे है तो स्टार्टअप को 17500 प्रति माह एक साल तक देती है। स्टार्टअप प्रोटोटाइप स्टेज पे है तो 5 लाख तक सपोर्ट करती है और जब स्टार्टअप का प्रोडक्ट मार्केट में आ जाता है तो उसको मार्केटिंग करने के लिए 11.25 लाख तक सपोर्ट करती है। इसके अलावा और भी प्रावधान है।