यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाज कल्याण विभाग द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक जनपद में सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि की निःशुल्क कोचिंग और विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन की सुविधा प्राप्त हो रही है। अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को गुणवत्तापरक कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद में नए केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं। महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आशियाना, लखनऊ केंद्र का उद्घाटन के मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने यह जानकारी दी।
समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय एवं ऑफलाइन हाइब्रिड मोड में अध्ययन की बेहतर सुविधा युक्त अभ्युदय केंद्र प्रारंभ किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को गुणवत्तापरक कोचिंग की सुविधा प्राप्त हो सके।
श्री अरुण ने बताया कि सामाजिक न्याय को स्थापित करने में शिक्षा से बड़ा कोई साधन नहीं है। अभ्युदय केंद्र के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को गुणवत्तापरक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ऐसा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे अपनी क्षमता के अनुसार अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे और सफल होकर समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।