अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की, स्वामी प्रसाद मौर्य Swami Prasad Maurya फाजिलनगर Fazilnagar से लड़ेंगे चुनाव, सरोजनी नगर में सेवानिवृत पुलिस अधिकारी से आईआईएम के प्रोफेसर की टक्कर
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Deputy CM Keshav Prasad Maurya के विजय रथ को अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल Dr Sonelal Patel की बड़ी बेटी पल्लवी पटेल Pallavi Patelरोकेंगी। समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल को सिराथू Sirathu से उम्मीदवार घोषित किया है। इनके अलावा अखिलेश यादव ने अपने प्रिय मित्र एवं आईआईएम के प्रोफेसर रहे अभिषेक मिश्रा Abhishek Mishra को लखनऊ की हाईप्रोफाइल मानी जा रही सरोजनी नगर से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी राजराजेश्वर सिंह Rajrajeshwar Singhके खिलाफ उतारा है।

जिस तरह से अखिलेश यादव को घेरने के लिए भाजपा ने मैनपुरी की करहल सीट पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा है, उसी तरह अखिलेश यादव भी सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

इसी के तहत उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल को उतारा है। पल्लवी पटेल के आने से सिराथू की लड़ाई रोचक हो गई है। यहां पर एक दिग्गज ओबीसी नेता का मुकाबला एक युवा नेत्री एवं ओबीसी मुद्दों को उठाने वाली महिला नेता पल्लवी पटेल से होगा।

इसी तरह उन्होंने वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल होने वाले पुलिस अधिकारी राजराजेश्वर सिंह के खिलाफ अपने करीबी मित्र एवं पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। यहां पर एक सेवानिवृत पुलिस अधिकारी का मुकाबला एक प्रोफेसर से होगा।

पड़रौना की बजाय फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य:
पिछले महीने योगी सरकार से इस्तीफा देकर सपा में शामिल होने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अब तक स्वामी प्रसाद मौर्य के पड़रौना से लड़ने की चर्चा थी, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी रणनीति बदलते हुए फाजिलनगर से लड़ने का फैसला किया है। 2017 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर पड़रौना से जीत हासिल की थी।
