यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया के बेल्थरारोड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चारो तरफ उत्साह का माहौल रहा। स्कूलों की काफी साज सज्जा की गई थी। इस दौरान न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जहां तिरंगा यात्रा निकाला नहीं नवजीवन इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सरकारी कार्यालयों पर भी झंडारोहण किया गया।
बेल्थरारोड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। सरकारी कार्यालयों के साथ ही विद्यालयों, सामजिक संस्थाओ द्वारा भी झंडारोहण किया गया। बेल्थरारोड तहसील पर एसडीएम निशांत उपाध्याय, उभांव थाना पर एसएचओ विपिन सिंह, सीयर ब्लाक व परशुराम जानकी शिशु मंदिर पर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह, नवजीवन इंग्लिश स्कूल में प्रिंसिपल ग्रेसी जान, एमएमडी विद्यालय में चेयरमैन प्रतीक राज सिंह, एम के आईटीआई पर प्रबंधक असलम राही, बीबीडी स्मार्ट बाजार में एमडी प्रवीण नारायण, अंजुमन मदरसा अरबिया नुरुल इस्लाम अज़ीम बाग़ में संचालक नुरुल होदा ने ध्वजारोहण किया।
सेंट्रल पब्लिक स्कूल द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया। सीओ रसड़ा मो. फहीम कुरैशी व एसएचओ उभांव विपिन सिंह ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। तिरंगा यात्रा में प्रबंधक सतीश दूबे शामिल रहे।
जीएमएएम इंटर कालेज में ध्वजारोहण के दौरान प्रधानाचार्य मोहम्मद मोबीन, आमिर शमशाद, खालिद भाई, सुहेल उस्मानी, दानिश मोहसिन, अजीत सिंह, प्रमोद, नीरज राय, योगेश सिंह, प्रवीण सिंह, साजिद अली, अरशद अंसारी आदि उपस्थित रहे। नवजीवन इंग्लिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस दौर प्रिंसिपल ग्रेसी जान ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्वतंत्रता दिवस की अपराह्न कटघरा, बंशी बाजार स्थित आरएसएस गुरुकुल के बच्चों ने देशभक्ति नाट्य प्रस्तुत किया। उनकी इस प्रस्तुति से लोगों की आंखें भर आई।
इसके अलावा डीएवी इंटर कालेज, श्याम सुंदरी बालिका इंटर कालेज, फतेहपुर बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह पीजी कालेज, देवेंद्र पीजी कालेज, डा. एस.पी.जी. स्कूल, यूनाइटेड क्लब, पन्नालाल कटरा, भगवान् दास कोठी, बाघ वाली गली में भी झंडारोहण किया गया।