आचार संहिता लागू होने से पहले 5 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं युवा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कड़ाके की ठंड एवं बूंदाबादी के बीच मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में युवा रोजगार की मांग को लेकर लखनऊ के ईको गार्डन पहुंचे और युवा पंचायत में हिस्सा लिया। युवा पंचायत में युवाओं ने ऐलान किया कि यदि आचार संहिता लागू होने से पहले सभी 5 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी नहीं किया गया तो भाजपा हराओ अभियान चलाया जाएगा। रोजगार के मुद्दे पर ये युवा प्रयागराज में 119 दिनों से आंदोलनरत हैं।
युवाओं की मांग है कि हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी, चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को खत्म करने, रोजगार न मिलने तक जीवन निर्वाह लायक बेकारी भत्ता की मांग की है।
अखिलेश यादव से भी सवाल:
युवा पंचायत में युवाओं ने विपक्ष खासतौर पर अखिलेश यादव कैसे उनकी सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार देंगे, रोजगार की उनकी नीति क्या है इसके लिए ठोस कदम उठाने की घोषणा की मांग की। युवाओं ने चिंता व्यक्त की कि प्रदेश में युवा महीनों से रोजगार आंदोलन चला रहे हैं, लेकिन विपक्ष की इस संदर्भ में किसी तरह का ठोस वक्तव्य नहीं दिखता है।
युवा मंच संयोजक राजेश सचान व अध्यक्ष अनिल सिंह ने योगी सरकार व भाजपा को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आचार संहिता लागू होने के पहले 5 लाख रिक्त पदों को खासतौर पर 97 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती, 27 हजार टीजीटी पीजीटी, 52 हजार पुलिस, लेखपाल समेत समूह ग के 50 हजार, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएड के 48 हजार, एलटी के 12 हजार, तकनीकी संवर्ग के एक लाख रिक्त पदों को विज्ञापित नहीं किया गया तो इसका खामियाजा चुनावों में भाजपा को भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि अब युवा इनकी घोषणाओं और कथित उपलब्धियों के प्रचार के झांसे में आने वाले नहीं हैं और अब रोजगार अधिकार की लड़ाई तेज होगी, रोजगार आंदोलन अंजाम तक पहुंचेगा। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि युवाओं द्वारा शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से मांग करने पर दमन की कार्यवाही हो रही है, लेकिन युवा इससे डरने वाला नहीं है।
युवा पंचायत को वागीश धर राय, आशीष चौधरी, जय प्रकाश यादव, मोहम्मद रूस्तम, आदित्य कुमार, सचिन गौतम, अमृता, जीतेंद्र सरोज, प्रशांत सागर, विकास पटेल, सूर्य प्रकाश, मदन कुमार, हरवीर सिंह, अनुरूप सिंह, अनिल कुमार प्रजापति, गुलशन कुमार, प्रशांत सागर, अमन, सतेन्द्र कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश चौधरी, राम प्रवेश, अनीता, पार्वती आदि ने संबोधित किया। विधानसभा घेराव में भी युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में युवा मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रशासन को रोजगार के सवाल को हल करने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।