यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
सीनियर आईएएस अफसर देवेश चतुर्वेदी के दिल्ली जाने और कुछ अन्य अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चाओं और रिटायरमेंट की तारीख के बीच यूपी में बड़ा फेरबदल की संभावना है।
यूपी के कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक आईएएस देवेश चतुर्वेदी को केंद्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आईएएस एसपी गोयल को भी केंद्र में जल्द ही तैनाती मिलने की उम्मीद है। इन स्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में जल्द ही बड़े स्तर पर फेर बदल होने वाला है। इस वक्त यूपी कैडर में सबसे सीनियर 1987 बैच के अफसर हैं। इसमें आईएएस अरुण सिंघल और आईएएस लीना नंदन केंद्र में तैनात हैं।1988 बैच के दो अफसर हैं जिसमें आईएएस मनोज कुमार सिंह और आईएएस रजनीश दुबे हैं, जिसमें रजनीश दुबे इसी महीने रिटायर होने वाले हैं।
1989 बैच के पांच आईएएस अफसर हैं जिसमें आईएएस देवेश चतुर्वेदी को केंद्र में तनाती मिल गई है और आईएएस एसपी गोयल के भी जल्द केंद्र में जाने की संभावना है। अब इस बैच के तीन अफसर ही यूपी में बचेंगे जिसमें आईएएस मोनिका एस गर्ग, आईएएस मनोज सिंह और आईएएस अनिल कुमार सेकंड हैं।1990 बैच के 6 आईएएस अफसर हैं जिसमें से आईएएस नितिन रमेश गोकर्ण अगले महीने सेवानिवृत्त होगे। आईएएस देवेश चतुर्वेदी के दिल्ली जाने और आईएएस एसपी गोयल में नियुक्ति मिलने की चर्चाओं के बीच आईएएस देवेश चतुर्वेदी की जगह भी नए अधिकारी की पोस्टिंग होनी है, अगर आईएएस एसपी गोयल जाते हैं तो भी सीएम योगी के खास अफसर को ही आईएएस एसपी गोयल की जगह सीएम का अपर मुख्य सचिव बनाया जाएगा। आईएएस रजनीश दुबे के इसी महीने रिटायरमेंट के कारण अब राजस्व परिषद का अध्यक्ष भी नए अधिकारी को बनाया जाएगा।
इसके अलावा दोनों डिप्टी सीएम के साथ ऊर्जा मंत्री, परिवहन मंत्री ,प्राविधिक शिक्षा मंत्री समेत कुछ अन्य मंत्रियों के विभागों के प्रमुख सचिव के भी बदले जाने की उम्मीद है।