यूपी 80 न्यूज, बेल्थरारोड
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का विकास कार्य जारी है। वर्तमान समय में जहां प्लेटफार्म नंबर 1 का चौड़ीकरण किया जा रहा है, वहीं दो पहिया साइकिल स्टैंड का निर्माण भी जारी है। लोकसभा चुनाव के चलते स्टेशन के विकास कार्य की गति काफी धीमी हो गई थी, परन्तु प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण करते ही कार्य की गति तेज हो गई है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की सुविधाएं मुहैया कराने का प्लान है। लोकसभा चुनाव पूर्व सुंदरीकरण के कार्य काफी तेजी से चल रहा था। इस दौरान पाथवे, लाइटिंग, नए शेड आदि का कार्य लगभग अंतिम दौर में था। निर्माण कार्य के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। इसमें सम्पर्क मार्ग, पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे सड़क व मुख्य स्टेशन भवन के स्वरूप का सुन्दरीकरण शामिल रहा। इसी बीच लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई। चुनाव की घोषणा के बाद विकास कार्यों पर इसका काफी प्रभाव पड़ा तथा इसकी गति धीमी हो गई थी।
इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग तथा शौचालय का निर्माण किया जाना है। जिसमें प्लेट फार्म नम्बर एक का विस्तार, दो पहिया व चार पहिया वाहन स्टैंड का निर्माण जारी है। इसके अलावा स्टेशन के नये पोर्च का निर्माण, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर लो कास्ट पीपी शेड का कार्य भी शामिल है। यात्री प्रतीक्षालय में भी ज्ञसुधार कर आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाया जायेगा। स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल, 50000 गैलन क्षमता की नई पानी की टंकी का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों में सुधार किया जाएगा। स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग, हाई मास्ट, साइनेज, एल टी पैनल, लाइटिंग एवं पंखे की व्यवस्था भी कराई जायेगी। पर्यावरण के दृष्टिगत व स्टेशन परिसर के सुन्दरीकरण हेतु आकर्षक पौधरोपण किया जाना है ।