यूपी80 न्यूज, जौनपुर/लखनऊ
“बरसात से पहले खोदी गई सड़कों को ठीक कर ली जाए।“ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya ने मंगलवार को जौनपुर Jaunpur दौरा के दौरान जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया। श्री मौर्य ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बीडीओ की टीम बनाकर जलजीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता एवं क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण करा लें, जिससे वर्षा होने से पूर्व कार्य कराया जा सके।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे कितने गांव हैं, जहां पर बिजली नहीं है और बिल जा रहा है इसकी जांच कराते हुए लापरवाही करने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करें। ओवर बिलिंग करने वालों पर नजर रखी जाये।
विधायक बदलापुर एवं शाहगंज द्वारा अवगत कराया गया है कि विधायक निधि से पैसे देने के बावजूद भी विद्युत विभाग के द्वारा कार्य नहीं किया गया है जिस पर उपमुख्यमंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया कि एक माह के भीतर सभी कार्य पूर्ण कराते हुए अवगत कराये। उपमुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि तहसील, थाना एवं ब्लाक के बीच समन्वय स्थापित करते हुए शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाये, जिससे शिकायत जिला मुख्यालय न आने पाये।
उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को चाभी सौंपी गयी। इस अवसर पर सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, शाहगंज रमेश सिंह, मड़ियाहं डा. आरके पटेल, सदस्य विधान परिषद ब्रजेश सिंह ’’प्रिन्सू’’, सदस्य विधान परिषद विद्या सागर सोनकर, जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुखगण सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
पढ़ते रहिए www.up80.online चारागाह, चक मार्गों व तालाबों से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे