राजेश अग्रहरि, मीरजापुर
मीरजापुर जनपद के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार में सोमवार दोपहर कार सवार तीन व्यक्ति एक बीज भंडार नदीहार की दुकान पर जाकर अपने को कृषि अधिकारी बताकर दुकानदार से 15 सौ रुपए ठगी कर लिए। दुकानदार को इन पर शक हुआ, तो उसने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को पकड़ कर राजगढ़ थाने ले गई। जहां पर तीनों के फर्जी अधिकारी होने पर पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी हुई है।
नदीहर स्थित दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान के सामने एक कार सोमवार को करीब चार बजे आकर रूकी। जिसमें से एक आदमी निकलकर दुकान पर आया, दो लोग कार में ही बैठे रहे, दुकान पर पहुंचा आदमी दुकानदार से कृषि अधिकारी होने की बात कही, दुकान चेक करने के नाम पर 15 सौ रुपए ले लिया। जिस पर दुकानदार को उनके पहनावा पर शक हुआ। उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस कार सहित तीनों ठगों को राजगढ़ थाने ले गई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए ठगों ने बताया कि उनका नाम विक्रम सिंह 54 वर्ष, पंकज 40 वर्ष और कृष्ण कुमार देव 42 वर्ष निवासी वाराणसी है। विक्रम सिंह ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए राजगढ़ क्षेत्र में आए थे। नदीहार बाजार में कार पहुंचने पर कृष्ण कुमार देव रोकने के लिए बोला और कार रुकते ही उतर कर दुकान पर जाकर कृषि अधिकारी बताकर पैसा लेने लगा। पुलिस तीनों को थाने ले जाकर दुकानदार की तहरीर पर कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस संबंध में राजगढ़ निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने बताया की रुद्रा बीज भंडार ने तहरीर पर तीन ठगी को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।