1200 साल पुराने इन वृक्षों के संरक्षण के लिए महासभा ने डिप्टी सीएम को दिया था ज्ञापन
यूपी80 न्यूज, विजयीपुर/फतेहपुर
जनपद के विजयीपुर क्षेत्र के सरौली गांव स्थित 1200 वर्ष पुराने दो कल्पवृक्ष पारिजात Parijat Tree के संरक्षण के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वीणा उठाया है। रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व दरियाव सिंह चेतना मंच के पदाधिकारियों ने सरौली गांव पहुंच कर इन पुराने पारिजात वृक्षों के आसपास साफ-सफाई की और उन्हें संरक्षित करने की बात कही।
संगठन के जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि बीते दिनों जनपद में आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी ज्ञापन देकर इन वृक्षों को संरक्षित करने के लिए अवगत कराया गया था और कई बार वन विभाग के अधिकारियों से भी इन अनमोल धरोहरों को संरक्षित करने के लिए कहा गया, परंतु किसी ने कोई सुध नहीं ली। जिसकी वजह से हमारे संगठन ने इन पूर्वजों की धरोहरों को संरक्षित करने का कदम उठाया है। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष एवं ठाकुर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह रावत, तहसील उपाध्यक्ष मार्कंडेय नाथ सिंह, गोलू ठाकुर, रिशु सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह, अरुण, अतुल सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।