यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लखनऊ में गणतंत्र दिवस समारोह Republic day के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पूर्व मंत्री मोहसिन रजा Ex Minister Mohsin Raza ने उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी Minister Danish Azad Ansari की कुर्सी खींच कर बैठ गए। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में वर्तमान मंत्री दानिश आजाद अंसारी को पूर्व मंत्री मोहसिन रजा कुर्सी से हटाते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर पूर्व मंत्री की आलोचना हो रही है।
बता दें कि पूर्व मंत्री मोहसीन रजा को मंत्री पद से हटाकर उनकी जगह पर बलिया निवास दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक मंत्री बनाया गया है।
समारोह के दौरान मंत्री दानिश अंसारी सीएम योगी के साथ मंच पर बैठने पहुंचे ही थे। तभी दूसरी तरफ से पूर्व मंत्री मोहसिन रजा भी पहुंच गए और दानिश अंसारी को अगली सीट पर बैठने को कहने लगे और आखिरकार दानिश अंसारी को अगली सीट पर बैठने को मजबूर कर दिए।