यूपी80 न्यूज, लखनऊ
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब पाठ्यक्रमों से लेकर स्कूल की टाइमिंग और अन्य चीजों में कई बदलाव होने वाले हैं, जिसको लेकर राज्य सरकारों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शेड्यूल में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में एक सप्ताह में कुल 29 घंटे पढ़ाई होगी। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 5 दिनों में 5.5 घंटे रोजाना कक्षाएं चलेंगी। महीने में दो शनिवार को स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत नई समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में पढ़ाई को लेकर नियम बनाने के लिए कहा है। स्कूलों में चलने वाली कक्षाओं के लिए अधिकतम समय सीमा तय होगी। नए नियमों के लागू होने पर कक्षाओं की अवधि 35 मिनट होगी। जो प्रमुख विषय है, उनकी अवधि 40-50 मिनट के बीच होगी।
नई शिक्षा नीति के तहत साल में अलग-अलग दिनों में 10 दिन छात्रों को बिना बैग के आने की छूट देने की तैयारी की जा रही है। इसके पीछे उनके कंधे का बोझ हल्का करना है। इन 10 दिनों में छात्र अपनी रुचि के अनुसार खेल, प्रतियोगिता या फिर अन्य एक्टिविटी में भाग ले सकेंगे, जिससे पढ़ाई के साथ उनका अन्य चीजों में भी विकास हो। नई शिक्षा नीति लागू करने के पीछे माना जा रहा है कि इससे बच्चों में आध्यात्मिक, सामाजिक और नैतिक विकास होगा। नई नीति लागू करने के साथ ही राज्य की साक्षरता दर को बढ़ाने पर भी जोर होगा। अभिभावकों को मोटिवेट किया जाएगा ताकि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। कोई बच्चा पढ़ाई से महरूम न होने पाये। सब पढ़े और सब बढ़े।