जातीय जनगणना की मांग को लेकर पटना से दिल्ली तक पदयात्रा कर सकते हैं तेजस्वी यादव
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार की राजनीति में सामने जो दिख रहा है, वैसा है नहीं। अंदरखाने कुछ अलग ही खिचड़ी पक रही है। इफ्तार पार्टी के बाद अब जातीय जनगणना को लेकर एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई। मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत की है। मुख्यमंत्री उन्हें जातीय जनगणना पर भरोसा दिया है। दोनों प्रमुख नेता लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दे नजर अपने मुद्दों को छोड़ना नहीं चाहते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि वो हर कीमत पर बिहार में जातीय जनगणना चाहते हैं और इसे पूरा होने तक वो प्रयास जारी रखेंगे। बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस किया था। उन्होंने कहा था कि जातीय जनगणना को लेकर अब किसी भी तरह की देरी स्वीकार नहीं है। उन्होंने सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो जातीय जनगणना की मांग को लेकर वह बिहार से दिल्ली तक की पदयात्रा करेंगे। उधर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि वो इसका विरोध नहीं करेंगे। इस मुद्दे को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी अड़े हुए हैं। उधर, जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि हम पहले सभी लोगों की राय लेंगे, तभी आगे काम करेंगे। इस पर बैठक करेंगे। सभी दलों की बैठक बुलायी जाएगी।