बीईओ की मुहिम: अच्छा कार्य करने वाले कार्मिक होंगे हर महीने सम्मानित
यूपी80 न्यूज, अमोली/फतेहपुर
जनपद के अमौली स्थित मौसमी गेस्ट हाउस में खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल द्वारा बेसिक शिक्षा के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए सेवा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ डायट प्रवक्ता संजीव सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अमौली व एसआरजी राधेश्याम दीक्षित ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मूलचंद सैनी व संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया।
विकासखंड अमौली के बेसिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए यह ऐतिहासिक पल था, जब विकासखंड के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सामूहिक प्रदर्शन कर क्विज प्रतियोगिता में पिछले कुछ हफ्तों में लगातार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अमौली का नाम रोशन किया। इस सफलता से उत्साहित होकर खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं अपने निजी प्रयास से सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने की सराहनीय पहल की।
कार्यक्रम में जीवन पर्यंत विभागीय सेवा देने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक मूलचंद सैनी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार तथा सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीकांत वर्मा, शिक्षिका सुमित्रा ओमर, शिक्षिका शकुंतला देवी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं उपहार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अप्रैल माह के लिए शिक्षक सौरभ वर्मा, मई और जून माह के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील उत्तम तथा जुलाई माह के लिए शिक्षिका शालिनी सिंह को स्टार ऑफ द मंथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहां की शिक्षक एवं कर्मचारियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने का यह मेरा निजी प्रयास है और जिस प्रकार पिछले 3 महीनों में विकासखंड ने प्रगति की है अतुलनीय है। डायट प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति को उसके परिश्रम का परिणाम है। कार्यक्रम को एसआरजी राधेश्याम दीक्षित ने भी संबोधित किया।
संचालक शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संचालन के मुख्य अंग बताएं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडेय,शैलेंद्र सचान, प्रशांत पाण्डेय, वीरेंद्र सचान, मंत्री दयाराम गौतम, एआरपी अरविंद यादव, आशीष त्रिवेदी, आरती सिंह ,रामशंकर, अमरपाल गौतम, सर्वेश अवस्थी ,देवकांत तिवारी, मयंक कटियार,सौरभ उमराव,आशीष उत्तम,प्रदीप शुक्ला, अशोक कुमार, विद्यासागर, रामकरण, दीपा वर्मा सरोज सोनकर, मनीषा शुक्ला शुभा देवी सहित विकासखंड के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।