पूर्व मंत्री मौर्य की ललकार- जब तक योगी सरकार की विदाई नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लखनऊ के मलिहाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सोनू कनौजिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने ही मंच पर चढ़ने को लेकर समाजवादी पार्टी के दो समर्थक गुट आपस में भिड़ गए और उनके बीच हाथापाई होने लगी।

शनिवार को तहसील ग्राउंड मलिहाबाद में स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा में सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया और पूर्व प्रत्याशी राजबाला रावत उन्हें माला पहनाने को आगे बढ़े। इसी दौरान मंच पर मौजूद नगर पंचायत चेयरमैन अहसन अजीज खान और पूर्व मंत्री इंसराम अली के समर्थकों के बीच कहासुनी होने लगी और फिर उनके बीच हाथापायी होने लगी। मंच पर मौजूद वरिष्ठ लोगों ने बीच बचाव करके उन्हें शांत कराया।

इस मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा दलित, पिछड़े, किसान, नौजवान व व्यापारी विरोधी है। इसलिए इस बार योगी सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने भाजपा से इस्तीफा दिया। उन्होंने घोषणा की कि जब तक योगी सरकार की विदाई नहीं कर दूंगा तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा।
