पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यकत्र्ताओं के नाम जारी किया संदेश
लखनऊ, 4 अप्रैल
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाऊन के दौरान कोई परिवार भूखा न रह जाए। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर पार्टी कार्यकत्र्ता आपदा रक्षक सेनानी के रूप में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद परिवारों को भोजन वितरित कर रहे हैं।
अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के कार्यकत्र्ताओं से आपदा रक्षक सेनानी के रूप में अपने गांव या आसपास के जरूरतमंद लोगों की पहचान करने और उन्हें भोजन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने एक पत्र जारी कर कहा है कि अपरिहार्य कारणों से वे 14 दिन के लिए सेल्फ़ आइसोलेसन में हैं। लिहाजा डॉ. सोनेलाल पटेल जी के रास्ते पर चलते हुए हर बेबस का पेट भरने की जिम्मेदारी लेने के लिए सभी को आगे आना होगा। चूंकि लॉक डाउन के दौरान सभी को सड़क पर निकलने की इजाजत नहीं है, सो पार्टी के कार्यकर्ता अपने आसपास ही निगरानी रखें कि कोई भूखा न सोए। पार्टी का हर कार्यकर्ता कम से कम एक जरूरतमंद परिवार को रोज भोजन कराने की ज़िम्मेदारी ले । श्रीमती पटेल ने प्रधानमंत्री जी द्वारा खोले गए पीएम केयर में भी अपनी एक माह का वेतन दी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली कमान:
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रयागराज के सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों की सेवा के लिए घर-घर जाकर आवश्यक सामग्री वितरित कर रहे हैं।
यह भी पढ़िए: कोरोना से जंग: आशीष पटेल 22 जिलों में देंगे बेड व 13 जिलों में डिस्टेंस थर्मल स्कैनर
यह भी पढ़िए: कोरोना से जंग: अनुप्रिया पटेल ने एक करोड़ रुपए और दिया, मेडिकल उपकरण खरीदे जाएंगे