यूपी 80 न्यूज़, बलिया
सुभासपा कार्यकर्ता उमापति राजभर की पिटाई मामले में उप निरीक्षक और सिपाही को निलंबित करने के बाद अब एसडीएम के स्टेनो दीपक कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
इस मामले में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर राजभर ने पुलिस वालों पर एक्शन के लिए सात मार्च को बांसडीह थाने के बाहर प्रदर्शन और घेराव का नेतृत्व करने की चेतावनी दी थी।
बता दें कि सुभासपा नेता उमापति राजभर ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पैर पर एसडीएम बांसडीह के स्टेनो ने गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी चढ़ाने को लेकर हुए विवाद में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा मामला शांत करा दिया गया था। बाद में कस्बे के चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा और उनके सहयोगी शैलेश वर्मा द्वारा उनको कोतवाली में ले जाकर बेरहमी से मारा पीटा गया। एसआई रंजीत विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे सुभासपा नेताओं ने दरोगा और सिपाही के खिलाफ कारवाई की मांग की थी। मामले में सुभासपा कार्यकर्ताओं ने थाने में जाकर दरोगा व एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद प्रकरण में राजनीति तेज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सीओ बांसडीह को मामले की जांच के निर्देश दिये। उधर, सुभासपा कार्यकर्ता दरोगा व अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। एसपी ने एसआई व सिपाही को निलंबित किया। बुधवार को दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन सुभासपा के तेवर कम नहीं हुए। थाना घेराव के अल्टीमेटम के बीच स्टेनो पर भी गाज गिर गया और उसे भी निलंबित कर दिया गया।

