उनकी पुण्य तिथि 31 मई को संघर्ष दिवस के रूप में मनाएगा अपना दल (एस)
मिर्जापुर, 11 जून
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने कहा कि संघर्ष पुरुष रहे स्व. यदुनाथ सिंह की प्रतिमा चुनार दुर्गाजी मोड़ पर लगेगी। उनकी प्रतिमा क्षेत्र के लोगों को अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देगी। श्रीमती पटेल बुधवार को नियामतपुर कला स्थित पूर्व विधायक के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने आई थीं।
सांसद ने कहा कि बाबूजी की पुण्य तिथि 31 मई को उनकी पार्टी हर साल संघर्ष दिवस के रूप में मनाएगी। वे चार बार चुनार के विधायक रहे। सांसद ने कहा कि उनको बाबूजी का आशीर्वाद हमेशा मिला है। वे मेरे पिताजी के ही समान थे। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। यदुनाथ सिंह Yadunath Singh जैसे नेता आज कम ही हैं। उनको न लोभ था। न डर था। न किसी पद की लालसा थी। सामने कोई भी हो, वह अगर गलत कर रहा है तो बाबूजी मौके पर ही विरोध करते थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रवासी मजदूरों के लिए हर जिले में गठित होगी ‘रोजगार समिति’
श्रीमती पटेल श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली से सड़क मार्ग से आई। यहां पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, ओमप्रकाश खरवार, यदुनाथ सिंह के सुपुत्र धनंजय सिंह, यदुनाथ सिंह के सहयोगी रहे दौलत सिंह, सपा नेता सुनील सिंह पटेल, संदीप पटेल, उपजिलाधिकारी चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online वो यदुनाथ सिंह ही थे, जिन्होंने मुलायम सिंह यादव से कभी माइक छीन लिया था,,,