यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी लखनऊ में एंटरप्रेन्योरशिप ऑर्गेनाइजेशन एवं नवयुग नवाचार फाउंडेशन, आईईटी लखनऊ के सहयोग से ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड उत्तर प्रदेश फाइनल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीपी मिल्क और फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जय अग्रवाल , इन्नोवेशन हब, अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डीन अनुज कुमार शर्मा, एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रो मनोज जोशी, चार्टर्ड अकाउंटेंट शैली तयाल एवं ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड चेयर डॉक्टर रजत माथुर सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन में संस्थान के निदेशक प्रो. विनीत कंसल द्वारा छात्रों को प्रत्येक समस्या को एक चुनौती के रूप में लेने एवं उत्साह के साथ नवचारी तकनीकी के माध्यम से विभिन्न समस्याओं के समाधान तलाशने के लिए प्रेरित किया।
कार्बन उत्सर्जन कम करने वाले स्टार्टअप को मिला प्रथम पुरस्कार:
इस अवसर पर स्टार्टअप मटियारी टेक्नोलॉजी को प्रथम विजेता घोषित करते हुए एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। इसे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी के स्टूडेंट द्वारा स्थापित किया गया है जो आज के समय की सबसे बड़ी समस्या कार्बन उत्सर्जन के रोकथाम और कार्बन क्रेडिट पर सराहनीय काम कर रही है। इस स्टार्टअप को जूरी सदस्यों ने खूब सराहा और मेंटरिंग सपोर्ट प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में फर्स्ट रनर अप के रूप में ट्रेजर्श नामक स्टार्टअप को रु 50 हजार एवं जेबीबी कैफे एंड रेस्टोरेंट की टीम को 25,000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित जय अग्रवाल प्रसिडेंट एंटरप्रेन्योरशिप ऑर्गेनाइजेशन ने देश में संचालित स्टार्टअप क्रांति के द्वारा नौजवानों के बदलते आदर्श के रूप में उद्यमियों एवं नवाचार्यों को स्थापित होने को देश के लिए गर्व का विषय बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में नवयुग नवाचार फाउंडेशन के इनक्यूबेशन मैनेजर संदीप कुमार का विशेष सहयोग रहा। आईआईसी एक्टिविटी ऑर्गेनाइजिंग कोऑर्डिनेटर अदीब उद्दीन अहमद द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
कार्यक्रम में स्टार्टअप एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर डॉ प्रदीप कुमार, प्रोफेसर मुकुल गुप्ता, अतुल शुक्ला एवं पूजा अलग का सहयोग उल्लेखनीय रहा।