आए दिन हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं
आशुतोष मिश्रा, फतेहपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर अनफिट वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। इन अनफिट वाहनों से प्रदूषण के साथ-साथ आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके अधिकारियों की लापरवाही से ये वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
जनपद में प्राइवेट बसें फिटनेस के मानक को दरकिनार कर कमाई के चक्कर में दौड़ रही हैं। प्रशासन की मिलीभगत से बेधड़क होकर डग्गामार वाहन सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आ रहे हैं। वाहन इतने पुराने और जर्जर हो गए हैं कि इनके सुरक्षा के मानक भी पूरे नहीं है। आरटीओ की लापरवाही से बेखौफ होकर क्षमता से ज्यादा यात्रियों को भरकर डग्गामार बसें सड़कों पर फर्राटा भर्ती हुई नजर आ रही हैं।
क्षमता से ज्यादा यात्री:
इन बसों में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ठूंस कर भरा जाता है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है। लोगों की जिंदगी के साथ में डग्गामार वाहन खिलवाड़ कर रहे हैं। अक्सर डग्गामार की वजह से दर्दनाक सड़क हादसे होते रहते हैं। वाहन स्वामियों द्वारा फिटनेस न कराए जाने के पीछे टैक्स चोरी भी एक कारण मानी जा रही है, क्योंकि बिना टैक्स का भुगतान किए परिवहन विभाग फिटनेस जारी नहीं करता है।
मजे की बात यह है कि संभागीय परिवहन विभाग परिवहन एक्ट के तहत वाहनों का फिटनेस हर साल करता है, लेकिन वाहन स्वामियों की लापरवाही इस व्यवस्था पर भारी है। परिवहन विभाग में दर्ज फिट वाहनों के अलावा सड़कों पर अनफिट वाहन दौड़ रहे हैं। इनमें बसें, मिनी बसें तथा टैंपों की संख्या सर्वाधिक है। वाहनों की फर्श, छत, सीटें तथा दीवारें जर्जर हालात में साफ नजर आतीं हैं।