योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए निकाली गई है पद यात्रा: अभिषेक यादव
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
‘देश बचाओ देश बनाओ’ पद यात्रा की अगुवाई कर रहे गाजीपुर के अभिषेक यादव का काफिला सोमवार को सगड़ी विधानसभा में पहुंचा। सगड़ी विधायक डॉ.एचएन पटेल ने उनका स्वागत किया। सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जनजागरूकता अभियान की पद यात्रा निकली गई हे।
अभिषेक यादव ने कहा कि मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए ये पद यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि यह पद यात्रा नहीं बल्कि जनांदोलन है। पूरे प्रदेश में जंगल राज का माहौल है।
सगड़ी विधानसभा में भ्रमण के दौरान मुख्य अतिथि ने ग्राम पंचायत बासुपार बनकट में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ग्राम पंचायत मिर्जापुर ग्राम सभा में सरदार बल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा भ्रमण के दौरान साथ में सूरज नाथ यादव जिला पंचायत सदस्य, रामानंद यादव पूर्व प्रधान, हरकेश विश्वकर्मा पूर्व प्रधान, मिर्जा बेग मशहूर साहब, पारसनाथ सोनकर चेयरमैन अजमतगढ़, हरिशंकर यादव चेयरमैन जीयनपुर, नंदलाल यादव पूर्व चेयरमैन जीयनपुर, महेश यादव पूर्व प्रधान इत्यादि लोग थे।