यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar के नेतृत्व में जातीय जनगणना Caste Census शुरू हो गई है और अब उत्तर प्रदेश Uttar Pradeshमें जातीय जनगणना को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी Samajwadi Party ने योगी सरकार Yogi govt पर दबाव बनाने के अभियान को तेज कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने जातीय जनगणना को लेकर ब्लॉकवार अभियान शुरू करने का फैसला किया है।
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजपाल कश्यप के नेतृत्व में अभियान का पहला चरण 24 फरवरी इसे पांच मार्च तक चलेगा। इसके तहत विभिन्न जिलों में संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और लोगों को समझाया जाएगा कि जातीय जनगणना की क्यों जरूरत है। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे से भाजपा क्यों पीछे हट रही है?
वाराणसी से शुरू होगा अभियान:
अभियान के तहत 24 व 25 फरवरी को वाराणसी, 26 व 27 फरवरी को सोनभद्र, 28 फरवरी एवं एक मार्च को मिर्जापुर, दो व तीन मार्च को भदोही और चार व पांच मार्च को प्रयागराज में संगोष्ठी का आयोजन होगा।
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजपाल कश्यप का कहना है कि पार्टी विभिन्न जातियों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।