यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 के प्री में सामान्य वर्ग का कटऑफ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस से कम आया है।“ समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा ने सोशल मीडिया “एक्स” पर यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और लोक सेवा आयोग से सवाल किया है कि किस तरीके से आरक्षण नियमों का पालन किया जा रहा है?
अंबेडकर नगर से सपा सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा ने सोशल मीडिया “एक्स” पर लिखा है,
“उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा हाल ही में पीसीएस प्री परीक्षा 2023 का कट ऑफ जारी किया गया था।
जो निम्न था-
Gen 125
OBC 128
EWS 129
अब आरटीआई के द्वारा सूचना मांगने पर पीसीएस मेंस 2023 का कट ऑफ निम्नवत प्राप्त हुआ है-
Gen 734
OBC 738
EWS 750
उत्तर प्रदेश सरकार और लोक सेवा आयोग जरा समझाएं कि किस तरीके से आरक्षण नियमों का पालन किया जा रहा है?
OBC और EWS की कट ऑफ GEN से ज्यादा कैसे जा रही है?
क्या ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को केवल उनके कैटेगरी क्रमश: 27 प्रतिशत और 10 प्रतिशत में ही क्वालिफाई कराया जा रहा है?”