यूपी80 न्यूज, लखनऊ
विधानसभा में शीतकालीन सत्र से निष्कासित किए गए समाजवादी पार्टी के सरधना विधायक अतुल प्रधान Atul Pradhan गले में बाबा साहेब डॉ.भीम राव अंबेडकर Baba Saheb की फोटो डालकर साइकिल से अंबेडकर प्रतिमा पर धरना देने के लिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठा रहा था, इसीलिए मुझे बाहर निकाला गया।
अतुल प्रधान ने ये भी कहा कि विधानसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कमी खल रही है। अतुल ने कहा कि मैं जनता से जुड़े मुद्दे उठा रहा था और मुझे मार्शलों द्वारा विधानसभा के बाहर फिंकवा दिया गया, यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि अब मैं सदन में नहीं जा सकता तो यही चारा था कि साइकिल चलाकर बाबा साहब की प्रतिमा के पास बैठ जाऊं।
उधर, सपा विधायकों की मीटिंग में अखिलेश यादव ने कहा कि जनता के हर विषय पर हमें लड़ना है। जहां सरकार जनता का ध्यान बांटने के लिए जातीय, धार्मिक, हिंदू -मुसलमान के मुद्दे निकालकर लाती है, इसको लेकर महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर चर्चा करनी चाहिए। इन मुद्दों पर ये लोग चर्चा नहीं करते, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ता है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: ब्रजेश पाठक ने सपा विधायक से कहा- शाम की दवा अभी ले ली क्या?