यूपी80 न्यूज़, मिल्कीपुर
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भाजपा और सपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। भाजपा ने सात मंत्रियों समेत 40 विधायकों को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने भी 40 स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में लगा दिया। सपा के गोसाईगंज के बागी विधायक भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
मिल्कीपुर क्षेत्र में पहुंचे अभय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में प्रचार किया और कहा कि मिल्कीपुर सीट से भाजपा की जीत सुनिश्चित है।अभय सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में उनके कई रिश्तेदार हैं और वे सभी को भाजपा के पक्ष में करने के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की भी तारीफ की और कहा कि मिल्कीपुर की जनता इन योजनाओं से काफी लाभान्वित हुई है।
अभय सिंह ने चंद्रभानु पासवान की तारीफ करते हुए कहा कि यह परिवार गरीबों की सेवा करता आया है और इन्हीं के पक्ष में वोट करेंगे। सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर आरोप लगाते हुए अभय सिंह ने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र का विकृत स्वरूप है। यहां की जनता भी आरोप लगा रही है कि सांसद और विधायक दोनों एक ही परिवार से क्यों होंगे? क्या समाजवादी पार्टी में और नेता-कार्यकर्ता नहीं हैं? फिलहाल, सपा के बागी विधायक अभय सिंह भाजपा के प्रचार में जुट गए हैं।
मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होना है। इस सीट पर 10 प्रत्याशी उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है। अवधेश प्रसाद के फ़ैजाबाद सीट से सांसद निर्वाचित होने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय सहित यूपी की 10 हस्तियों को पद्म पुरस्कार
पढ़ते रहिए: जीवन जीने की कला है विपश्यना