यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आप सरकारी कार्यालय में बिजली का दूरुपयोग करते हैं तो सावधान हो जाए। अपनी आदत में सुधार लाएं, अन्यथा आपके कार्यालय में बिजली कटौती हो सकती है। प्रदेश सरकार जल्द ही सभी सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाएगी।
इसके अलावा सरकारी कॉलोनियों व सरकारी कर्मचारियों के आवास पर भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट 24 के 8वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परमाणु आधारित बिजली संयंत्रों की स्थापना पर योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में देश भर में बहुत से कार्य किये जा रहे हैं। आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश का लाइनलास 2020-21 में जो 27 प्रतिशत था, वह अब घटकर साढ़े सोलह प्रतिशत हो गया है। हालांकि देशभर का औसत लाइनलास 15 प्रतिशत है। इसीलिए प्रदेश में भी लाइनलास को कम करने व उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक राज्य में उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे। प्रथम चरण का कार्य 31 मार्च, 2025 तक में पूरा किया जाना है। उत्तर प्रदेश में भी सबसे पहले सरकारी कार्यालयों, सरकारी कालोनियों व सरकारी कर्मचारियों के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
देश की पहली सोलर सिटी अयोध्या:
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित किया गया है। यहां पर 40 मेगावाट का सोलर प्लांट भी लगाया गया है। साथ ही स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट, सरयू में बोट आदि भी सोलर से संचालित हैं। प्रदेश के अन्य 16 नगरों को भी आगे सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: दो पीसीएस अफसर सस्पेंड, अपात्रों को दिया था जमीन का पट्टा
पढ़ते रहिए- डिप्टी सीएम ने कहा- शांति चाहिए तो ‘बुद्धम शरण’ से उत्तम कोई मार्ग नहीं