बलिया के बेल्थरा रोड, कानपुर की भोगनीपुर के विधायक का कटा टिकट, लालगंज से पूर्व सांसद नीलम सोनकर तो बसपा नेता उमाशंकर सिंह को पूर्व सांसद बब्बन राजभर देंगे टक्कर
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 91 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। सूची में कई दिग्गजों पर एक बार फिर से भरोसा किया गया है तो कई दिग्गजों का टिकट काट दिया गया है। देवरिया सदर से मौजूदा विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी का टिकट काट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। इसी तरह बलिया के बेल्थरा रोड से मौजूदा विधायक धनंजय कन्नौजिया का टिकट काटकर बसपा से आए पूर्व मंत्री छठ्ठू राम को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस से भाजपा में आए राकेश सचान को मिला टिकट:
फतेहपुर के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सचान ने गुरुवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर भगवा खेमे में शामिल हुए और शुक्रवार को भाजपा ने उन्हें कानपुर की भोगिनीपुर से उम्मदवार घोषित कर दिया। यहां से फिलहाल भाजपा के विनोद कटियार विधायक थें। विनोद कटियार पार्टी के अमीर विधायकों में शामिल थे।
पंचायत चुनाव में मां बीडीसी चुनाव हार गई और अब टिकट कट गया:
बलिया के बेल्थरा रोड से भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया का टिकट कट गया है। पंचायत चुनाव में इन्होंने अपनी मां को क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जिससे पार्टी की काफी किरकिरी हुई।
बसपा के विधानमंडल दल के नेता को बब्बन राजभर देंगे टक्कर:
बलिया के रसड़ा से बसपा के कद्दावर नेता उमाशंकर सिंह के खिलाफ भाजपा ने पूर्व सांसद बब्बन राजभर को उतारा है। बब्बन राजभर पूर्व में बसपा के टिकट पर सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं।
जय प्रकाश निषाद पर फिर भरोसा:
भाजपा नेतृत्व ने विवादों में रहने वाले योगी सरकार के मंत्री जयप्रकाश निषाद पर फिर से भरोसा जताया है और उन्हें देवरिया के रूद्रपुर से एक बार फिर टिकट दिया है।
हरिशंकर तिवारी के पुत्र के खिलाफ राजेश त्रिपाठी को उतारा:
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र विनय तिवारी के खिलाफ भाजपा ने गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से राजेश त्रिपाठी को टिकट दिया है।