यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश सचिवालय प्रशासन ने निजी सचिव श्रेणी-एक के पद पर कार्यरत मनोज कुमार प्रथम निजी सचिव श्रेणी-दो पर प्रमोशन कर दिया है।
ज्वाइंट सेक्रेटरी सचिवालय प्रशासन अशोक कुमार मिश्र के मुताबिक श्रेणी-एक के पद पर तैनात मनोज कुमार -1 को नियमित चयन के फलस्वरूप निजी सचिव श्रेणी-दो, वेतनमान मैट्रिक्स लेबल-11 (रू.67700-208700) के पद पर प्रोन्नत कर मौलिक रूप से नियुक्त किया गया है। आदेश 01 दिसंबर 2024 से प्रभावी है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: संविधान दिवस पर क्रांतिकारी पत्रकार नीरज भाई पटेल सम्मानित