प्राईवेट स्कूलों में 10 प्रतिशत फीस वृद्धि की मंजूरी, अभिभावकों की जेब होगी खाली
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश चुनाव समाप्त होते ही प्रदेश में महंगाई चरम पर पहुंचने लगी है। पिछले एक महीने में पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दाम और सब्जियों की बढ़ती कीमत के बाद अब प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की फीस में भी वृद्धि होने जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फीस में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही सलाह भी दी है कि फीस 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं बढ़ेगी। अर्थात यदि किसी बच्चे की फीस 1000 रुपए है तो अब उसकी फीस 1100 रुपए हो जाएगी और यदि फीस 5000 रुपए है तो उसकी फीस 5500 रुपए हो जाएगी।

अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने फीस वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। निजी स्कूलों के दबाव से योगी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से प्रदेश में पढ़ाई महंगी होगी। फीस बढ़ने से अभिभावकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। उधर, निजी स्कूलों की दलील है कि कोरोना काल के दौरान पिछले दो शैक्षिक सत्रों से फीस नहीं बढ़ी थी। निजी स्कूल पिछले दो शैक्षिक सत्र से ऑनलाइन क्लास संचालित कर रहे थे।
