यूपी80 न्यूज, लखनऊ
Scholarship scam: अधिकारियों और शिक्षण संस्थानों के गोरखधंधे के खेल में गरीब छात्रों को भले ही छात्रवृत्ति नहीं मिली, लेकिन रिक्शा चालक का भी फर्जी तरीके से बैंक खाता जरूर खुल गया। यह खुलासा ईडी की जांच में सामने आया है। प्रदेश में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण और दिव्यांग सशक्तिकरण के कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। ईडी अधिकारियों द्वारा हाइजिया एजुकेशन ग्रुप के संचालकों से पूछताछ में ये मामला सामने आया है।
केंद्र सरकार की तरफ से गरीब अल्पसंख्यक एससी-एसटी और दिव्यांग छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति घोटाले की ईडी द्वारा जांच में कई चौंकाने जानकारी सामने आ रही है। छात्रवृत्ति का पैसा शिक्षण संस्थानों के अलावा अधिकारियों की जेब में भी जा रहा था। इन विभागों के अधिकारियों को सम्मन भेजा जा रहा है।
जांच में सामने आया है कि हाइजिया के संचालकों ने रिक्शा चालक का भी बैंक खाता खोल दिया। रिक्शा चालक किसी छात्र को छोड़ने कॉलेज गया था। उसे लालच देकर अंगूठा लगवा लिया गया। इसी तरह से कई अन्य लोगों का भी फर्जी तरीके से खाता खोला गया।