‘दृढ़ संकल्प पत्रिका’ का विमोचन हुआ
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में लखनऊ स्थित प्रेस क्लब में ढृढ़ संकल्प पत्रिका लखनऊ संस्था ने “एक राष्ट्र एवं संपन्न राष्ट्र का सपना” विषयक गोष्ठी की। मुख्य वक्ता पूर्व आईएएस अनुराग पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी में सरदार पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण थी। बारदोली आंदोलन में उन्हें सरदार की उपाधि से विभूषित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी को लौह पुरुष के जीवन से सीख लेनी चाहिए एवं देश हित को सर्वोपरि रखना चाहिए।

संयोजक संतराम सिंह पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा। और इसी वजह से आज देश मजबूत राष्ट्र के रूप में विकसित हुआ है।
इस अवसर पर ‘दृढ़ संकल्प पत्रिका’ लखनऊ के प्रथम अंक का विमोचन हुआ। वीपी सिंह, भगवान चौधरी, अमरजीत वर्मा, कैलाश चंद्र उमराव, दुर्गा प्रसाद वर्मा, आरपी कटियार, रामसनेही, विरेंद्र सिंह पटेल, रामनाथ वर्मा, राजमोहन, अशोक चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।












