दिल्ली में कार्यरत प्रयागराज के इंजीनियर अभिषेक पांडेय ने पुराने पीवीसी पाइपों से बनाया यंत्र
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए एक इंजीनियर ने पुरानी पीवीसी पाइपों से अनोखा सैनेटाइजर यंत्र बनाया है। इस यंत्र को पांव से दबाने पर आपका हाथ सैनेटाइज हो जाएगा। मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले इंजीनियर अभिषेक पांडेय ने इस यंत्र को बनाया है।
अभिषेक पांडेय पूर्वी दिल्ली स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में कार्यरत हैं। लॉकडाउन के दौरान अभिषेक पांडेय ने अस्पताल में बेकार पड़ी पीवीसी पाइपों से सैनेटाइजर यंत्र बनाया है। अभिषेक पांडेय द्वारा ईजाद किए गए इस सैनेटाइजर यंत्र से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारी काफी प्रभावित हैं। अस्पताल प्रशासन ने अभिषेक पांडेय से इस तरह के पांच सैनेटाइजर यंत्र बनाने को कहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online डॉ.रवीश कटियार ने महज 5 रुपए में तैयार किया मास्क
अभिषेक पांडेय ने बताया कि मैंने पीवीसी पाइप के स्टैंड बनाया। मोटे पाइप में छोटे पाइप को लगाया। छोटे पाइप को ही ऊपर और नीचे लगाया गया है। नीचे पैर से इसे दबाते ही ऊपर लगी पाइप का दबाव डिस्पेंसर के मुंह पर पड़ता है और उससे सैनिटाइजर हाथों में गिरता है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रजनी खेडवाल का कहना है कि बगैर हाथ लगाए इस तरह के यंत्र की हमें जरूरत थी। हमने निजी कंपनियों से बात की, एक कंपनी ने पांच मशीनें ढाई लाख रुपए में देने को तैयार हुई। इस बाबत बातचीत चल ही रही थी कि इसी दौरान अभिषेक पांडेय ने बेकार पड़ी पाइपों से ही यह यंत्र बना दिया। इसे हम सभी प्रवेश द्वार पर लगाएंगे। वहीं निगम के अधिकारी इसे अन्य कार्यालयों में भी लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online मजदूरों, पर्यटकों व छात्रों की वापसी के लिए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर जारी