यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पिछले दिनों संभल में हुई हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य रविवार को संभल के शाही जामा मस्जिद पहुंचे। न्यायिक जांच समिति के सदस्य हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा भी करेगी। इस टीम के साथ जनपद के डीएम और एसपी भी हैं।
आपको बता दें कि 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने संभल ट्रायल कोर्ट से कहा कि शाही जामा मस्जिद के खिलाफ मुकदमे में तब तक आगे न बढ़ा जाए, जब तक मस्जिद कमेटी द्वारा सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ दायर याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में सूचीबद्ध नहीं हो जाती।
मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया। आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र अरोड़ा, सदस्य पूर्व डीजीपी एके जैन और रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव अमित मोहन बनाए गए।
आपको बता दें कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम का लोगों ने विरोध किया था। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पथराव भी किया था। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य दलों ने योगी सरकार का विरोध किया और संसद में भी इस मामले को जोरदार ढंग से उठाया गया।