आपके फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, व्हाट्सऐप पर पुलिस रख रही है नजर
लखनऊ, 25 सितंबर
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है और नेताजी की हर गतिविधि पर चुनाव आयोग की नजर है। नेताजी और उनके समर्थकों की सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट की भी निगरानी की जा रही है। जाति, धर्म अथवा भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा बल्क एसएमएस पर भी रोक लगा दी गई है।
सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, व्हाट्सऐप पर बिना अनुमति प्रचार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर जाति, धर्म, उन्माद, वैमनस्य फैलाने वाली पोस्ट पर कार्रवाई होगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी देने के लिए उपचुनाव होने वाले जिलों में बकायदा कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। आप कंट्रोल रूम पर कोई भी भड़काऊं पोस्ट अथवा सूचना की शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा बिना अनुमति सभा, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल और जुलूस पर भी रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़िये: यूपी उपचुनाव में नामांकन के लिए भाजपा उम्मीदवारों को मिलेंगे मात्र दो दिन
यह भी पढ़िये: धरना कुमार होंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, ओबीसी को कमान देने की तैयारी !