कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला के जरिए छात्रों को दी गई जानकारी, पूरे प्रदेश से 2000 प्रशिक्षु अभियंता प्रतिभाग करेंगे
यूपी80 न्यूज, सुल्तानपुर
राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा सुल्तानपुर एवं जिला सेवायोजन कार्यालय सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने की। कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप ने बताया कि किस तरह से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र में प्राप्त किया जा सकता है।

संस्थान के प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने 100 परसेंट रोजगार की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया और बताया कि संस्थान में 9 जून को एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। जिसमें कई कंपनियां रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उपस्थित रहेगी। जिसमे पूरे प्रदेश के लगभग 2000 प्रशिक्षु अभियंताओं के प्रतिभाग करने की संभावना है।
मुख्य रूप से बी जी एलियन इन इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, धूत ट्रांसमिशन, रुचा इंजीनियरिंग, सवेरा ऑटो कंपनी, औरंगाबाद ऑटो कम्पनी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज मोटर, टेकमेक सॉल्यूशन्स आदि विभिन्न कंपनियों द्वारा सेवायोजन के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का वृहद आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिविल अध्यक्ष नंदलाल,अशोक कुमार, यान्त्रिक अध्यक्ष हरिओम मौर्य, विद्युत अध्यक्ष सत्यम प्रकाश, डॉ अंकित सरोज, प्रशिक्षण एवं सेवा योजना अधिकारी पुष्कर सिंह, राघवेंद्र वर्मा, जगदम्बा प्रसाद, राहुल सिंह, गोपिकांत तिवारी, डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल, ऋषभ सिंह, रवि शंकर, सुजीता यादव, लक्ष्मी देवी, दीपचंद, महेश, अरुण पांडेय, राम प्रतिज्ञा, देवेन्द्र शुक्ल, राकेश पाल, शशांक मिश्र, सौरभ तिवारी, मनोज सिंह, अमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
