यूपी 80 न्यूज़, मेरठ
संविधान दिवस 26 नवंबर को राष्ट्रीय लोकदल द्वारा डॉ आंबेडकर कॉलेज नई बस्ती लल्लापुरा मेरठ के परिसर में 4 हजार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के सचिव प्रतीक जैन द्वारा दी गई।
प्रतीक जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार जी कैबिनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। इस समारोह में रोजगार देने के लिए 20 कंपनियों के माध्यम से रोजगार दिए जाने का प्रावधान है। सचिव राष्ट्रीय लोकदल में प्रतीक जैन ने युवाओं से अपील की है कि इस समारोह में शामिल होकर अपने भविष्य को संवारें। यह रोजगार मेला मेरठ और आसपास के युवाओं को एक दिशा देगा।











