यूपी80 न्यूज, केनौरा
राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा सुल्तानपुर में 73 वां गणतंत्र दिवस व चौरी चौरी कांड शताव्दी वर्ष धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। तत्पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया और समारोह का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम सरस्वती वंदना छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात देशभक्ति से परिपूर्ण विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कोविड 19 के बचाव हेतू कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से यांत्रिक अभियन्त्रण अध्यक्ष हरिओम मौर्य, विद्युत अभियंत्रण अध्यक्ष सत्यम प्रकाश श्रीवास्तव , राघवेंद्र वर्मा, पुष्कर सिंह, डाक्टर अंकित सरोज, जगदम्बा प्रसाद, राहुल सिंह, गोपिकान्त तिवारी, डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल, रवि शंकर यादव, महेश कुमार, श्याम वर्मा, सुजीता यादव, चम्पावती, अनुदेशक देवेन्द्र कुमार , राम प्रतिज्ञा, लेखाकार राकेश पाल, राजेश मौर्य, सौरभ तिवारी, विजय यादव, राजेश मौर्य, मनोज सिंह, शशांक मिश्र, अमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।












