यूपी 80 न्यूज़, देवरिया
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या देवरिया जनपद के विकास खण्ड भाटपार रानी में सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत ग्राम वासियों के कल्याण के लिए 5.2574 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत से आवासीय तथा अनावासीय भवनों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम भी उपस्थित थी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आज महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी चौतरफा काम कर रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बने नए संसद भवन में महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पहला कानून बनाने का काम किया गयाI प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदियां आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनी हैI प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि देश के 2 करोड़ दीदियों को लखपति दीदी बनाएंगे, अभी जब संसद में बजट आया तो प्रधानमंत्री जी ने कहा 2 करोड़ से अब 3 करोड़ समूह की दीदियों को लखपति दीदी बनाने का ऐलान किया गया हैI
पाइपलाइन के लिए सडकों की खुदायी से हुए गड्ढों की होगी नियमित जांच:
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी अधिकारी जन समस्याओं के त्वरित व वास्तविक निस्तारण पर विशेष रुप से ध्यान दें तथा जनप्रतिनिधियों से समन्वय व संवाद स्थापित रखते हुए जन समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण मूर्त रुप दें एवं संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक प्राथमिकता के साथ पहुंचाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता न बरती जाये, अन्यथा जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
श्री मौर्य ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछायी गयी पाइपलाइन के लिए सडकों की खुदायी से हुए गड्ढों की भी जॉच रैण्डमली करायी जायें एवं लापरवाही तय कर संबंधित के विरुद्व कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने आईजीआरएस प्रकरणों का समाधान किये जाने पर बल देते हुए कहा कि नियमित रुप से 10 प्रकरणों का चयन कर उसकी रैण्डमली जॉच करायी जाये कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हुआ है अथवा नही। गलत रिपोटिंग पर संबंधित के विरुद्व कार्रवाई की जाये। ट्रान्सफार्मरों को निर्धारित समयसीमा के अंदर बदला जाये।
इस अवसर पर राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, जिलाध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र सिंह, सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी, विधायक भाटपार रानी सभा कुंवर कुशवाहा, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।