यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बेल्थरारोड में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। रेलवे पानी टंकी स्थित हनुमान गढ़ी में जहां 551 किलो हलवा का प्रसाद तो मानस मंदिर पर भी देर रात प्रसाद का वितरण होता रहा। बीबीडी स्मार्ट बाजार के डायरेक्टर ने तो इस दिन 170 फुट ऊंचा श्रीराम लला का भगवा ध्वज फहराकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
22 जनवरी को पूरे देश के साथ ही बेल्थरारोड भी राममय नजर आया। कहीं प्रसाद तो कहीं मुफ्त चाय का दिनभर वितरण होता रहा। इस दौरान बीबीडी स्मार्ट बाजार के डायरेक्टर ने श्रीराम का 170 फुट ऊंचा भगवा झंडा फहराया। इस मौके पर स्मार्ट बाजार के डायरेक्टर प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा 550 सालों बाद हमारे अराध्य देव की प्राण प्रतिष्ठा से हम सभी आह्लादित हैं।सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं। सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गये हैं। उन्होंने इस शुभ घड़ी पर समस्त देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान चारों तरफ जय श्रीराम के नारे गुंजायमान रहे।
यूनाइटेड क्लब में लगे बड़ी एलसीडी पर लोग अयोध्या का सीधा प्रसारण देखने के साथ ही फ्री में बंट रही गर्मागर्म चाय का भी आनंद लेते रहे। रेलवे पानी टंकी स्थित हनुमान मंदिर पर संकीर्तन के बाद 551 किलो का प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान दास कोठी के सम्मुख रसराज मिष्ठान भंडार पर भी फ्री चाय का वितरण चलता रहा। श्रीराम लीला मंच पर भी प्रभु श्रीराम विराजमान रहे। सिकरहटा में भी प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में जुलूस निकाला गया। कुल मिलाकर चारों तरफ भक्तिमय वातावरण रहा।