सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी ने सीएम योगी से की अपील
यूपी80 न्यूज, बलिया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी ने असमय हुए बारिश के कारण किसानों के कृषि नुकसान की भरपाई हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है। उन्होंने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा है कि विगत दिनों हुई असमय और भारी वर्षा के कारण प्रदेश के अन्नदाताओं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। विशेष रूप से धान, मक्का, बाजरा और अन्य खरीफ की फसलें जो कटाई के लिए तैयार थीं, वे खेतों में ही बर्बाद हो गईं। कई जगह जलभराव के कारण खड़ी फसलें भी सड़ने की कगार पर हैं। साथ ही, अगली फसल की खेती भी मुश्किल हो गई है।

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यह क्षति किसानों के लिए एक बड़ी आपदा बनकर आई है, क्योंकि पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रहे हमारे किसान भाई इस नुकसान से पूरी तरह टूट गए हैं। उनकी साल भर की मेहनत और पूंजी पल भर में नष्ट हो गई है। ऐसे में उनका मनोबल बनाए रखना और उन्हें इस संकट से उबारना हम सभी का परम कर्तव्य है।
रामगोविंद चौधरी ने सीएम योगी से अपील की है कि तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में फसल नुकसान का आंकलन करने के लिए एक विशेष सर्वेक्षण (गिरदावरी) अभियान चलाया जाए। एवं आकलन के उपरांत प्रभावित किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों के लिए तत्काल और पर्याप्त आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए।
किसानों को अल्पकालिक कृषि ऋणों की वसूली में छूट दी जाए और नए ऋणों के लिए आसान शर्तों पर प्रावधान किया जाए साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराया जाए और पानी, खाद जैसी कृषि की अन्य सामग्री किसानों को मुफ्त उपलब्ध कराया जाए।
पूर्व नेता विरोधी दल ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप किसानों के इस दुखद स्थिति को समझते हुए, त्वरित और संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कदम उठाएंगे, ताकि हमारे अन्नदाता इस संकट से उबर सकें।












