यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
महाकुंभ के समापन के पश्चात केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने महाकुम्भ-2025 में आए श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए रेल कर्मचारियों की प्रशंसा की।

केंद्रीय रेल मंत्री ने दौरे की शुरुआत में प्रयागराज जंक्शन के यात्री आश्रय संख्या -3 के निकट स्थित के मेडिकल ऑब्जर्वेशन कक्ष का निरीक्षण किया। तत्पश्चात यात्री आश्रय संख्या -3 में प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने रेल कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि स्टेशन पर सभी विभागों के कर्मचारियों ने एकजुट दिन-रात कार्य करके महाकुंभ -2025 के आयोजन को सफल बनाया। महाकुंभ -2025 में अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग क्षेत्रीय रेलवे से आए कर्मचारियों ने प्रयागराज के 9 स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के लिए सेवभाव से कार्य किया है, इस सफल आयोजन के लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि महाकुंभ -2025 के दौरान 16000 से अधिक ट्रेनें चलायी गयी हैं जो अपने आप में एक नया कीर्तमान है। रेलवे की मूलयोजना 13000 ट्रेनों के संचालन की थी, परंतु श्रद्धालुओं की आवश्यकता एवं उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे द्वारा 16000 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया, जो पिछले कुम्भ में संचालित 4000 ट्रेनों की तुलना में चार गुना से अधिक है। महाकुंभ -2025 में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान और दर्शन किया। इस विशाल आयोजन में देश और विदेश के लगभग 4.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने भारतीय रेलवे से यात्रा की। महाकुंभ -2025 का आयोजन देश की एकता का परिचायक बना, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।
महाकुंभ -2025 के लिए गत दो वर्ष से अधिक समय से रेलवे ने विशेष तैयारिया की थीं। श्रद्धालुओं की उन्नत रेलवे सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए 4000 करोड़ रुपये से अधिक के इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया गया, जिसमें प्रयागराज-बनारस खंड का दोहरीकरण, गंगा नदी पर नए पुल का निर्माण, 21 नए आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) एवं आरयूबी (रेलवे अंडरब्रिज) का निर्माण, नए प्लेटफॉर्म एवं यात्री आश्रय स्थलों का निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर अध्यक्ष रेलवे बोर्ड सतीश कुमार, महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल मनोज यादव, महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चन्द्र जोशी, महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे, सौम्या माथुर, महाप्रबंधक/उत्तर रेलवे, अशोक वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, हिमांशु बडोनी, मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

