अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ/नई दिल्ली
भाजपा BJP की प्रवक्ता नूपुर शर्मा Nupur Sharma द्वारा हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने पर पार्टी ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नवीन जिंदल Navin Jindal को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। अरब देश कतर Qatar एवं कुवैत Kuait ने भी नुपूर शर्मा के बयान पर नाराजगी जताई है। हालांकि बीजेपी की इस कार्रवाई को सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने दिखावटी एक्शन करार दिया है। बता दें कि इस मामले को लेकर देश के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया हैं एवं दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को भी पार्टी से निकाल दिया गया है। भाजपा की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है।
नूपुर शर्मा ने माफी मांगी:
पार्टी से निष्कासन पर प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कहा कि मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी। मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। हालांकि उन्होंने दलील दी है कि महादेव के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पायी और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दी।
अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए लिखा है,
“भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे, बल्कि वैधानिक कदम उठाए। विवादित बयान पर भाजपा से निलंबन तो उनका भी हुआ था, जो उप्र की भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं।”