यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
नवयुग नवाचार फाउंडेशन एवं इंस्टिट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल आईईटी लखनऊ के सहयोग से सोमवार को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट एंड आईपी मैनेजमेंट फोर स्टार्टअप वर्कशॉप का आयोजन आईईटी लखनऊ में किया गया |
इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बौद्धिक आईपी एलएलपी फर्म के आईपी अटॉर्नी ईशान तिवारी रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन में संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल द्वारा स्टार्टअप एवम् छात्रों को नवाचार के माध्यम से विभिन्न इनोवेशंस को पेटेंट् कराने और अपने इनोवेशन के लिए आईपीआर अधिकार लेकर अपने स्टार्टअप को नया आयाम देने के लिए प्रेरित किया।
ईशान तिवारी ने छात्रों एवम स्टार्टअप्स को आईपीआर, डिज़ाइन पेटेंट , कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, ज्योग्राफिकल इंडिकेशंस लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनक्यूबेशन सेंटर आईईटी लखनऊ की प्रोफेसर इंचार्ज और निदेशक नवयुग नवाचार फाउंडेशन प्रो. सीता लक्ष्मी के. ने नवयुग नवाचार फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो और स्टार्टअप्स को सहायता के बारे में विस्तार से बताया तथा डिप्टी इंचार्ज और निदेशक नवयुग नवाचार फाउंडेशन डॉ पुष्कर त्रिपाठी द्वारा छात्रों को आईपीआर के महत्व के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि आईईटी लखनऊ का इनक्यूबेशन सेंटर, आईपीआर सेल को स्थापित करने की दिशा में तीव्र गति से बढ़ते हुए देश विदेश के आईपीआर एक्सपर्ट के साथ समायोजन स्थापित करते हुए स्टार्टअप के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में नवयुग नवाचार फाउंडेशन के मैनेजर संदीप कुमार ने आयोजक टीम सहित सभी का धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन एवम सफल आयोजन में आईआईसी कोऑर्डिनेटर अदीब उद्दीन अहमद और इनक्यूबेशन सेंटर की टीम का विशेष सहयोग रहा।