किसान परिवार (कुर्मी) में जन्मे प्रो.सिंह वर्तमान में बीएचयू के भू-भौतिकी विभाग में प्रोफेसर हैं
यूपी80 न्यूज, चुनार/लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो.रवि शंकर सिंह को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो.सिंह वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के भू भौतिकी विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं। प्रोफेसर सिंह की नियुक्ति तीन सालों के लिए की गई है।
प्रो. रवि शंकर सिंह मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र के भवानीपुर गांव के रहने वाले हैं। प्रो.सिंह के कुलपति बनाए जाने से मिर्जापुरवासियों में खुशी की लहर है। मिर्जापुर की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रो.रवि शंकर सिंह को बधाई दिया है और कहा है कि प्रो.रवि शंकर सिंह जी की नियुक्ति जनपदवासियों के लिए गर्व का विषय है। जनपद के युवाओं को प्रो.सिंह से प्रेरणा मिलेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online मिर्जापुर के हर ग्राम पंचायत में बनेगा खेल मैदान, गांव में ही मिलेगी खेल सुविधाएं
चुनार के नारायणपुर निवासी एवं अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल कहते हैं कि एक सामान्य किसान परिवार (कुर्मी) में जन्मे प्रो.रवि शंकर सिंह अपनी मेहनत एवं लगन से सफलता के इस शिखर तक पहुंचे हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए हम जनपदवासियों को गर्व है। मिर्ज़ापुर ग्रामीण ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंधक मां शांति महाविद्यालय व पड़ोसी गांव नियामतपुर कला के प्रधान सतेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रो. रविशंकर सिंह ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनके कुलपति बनने से चुनार का नाम रोशन हुआ है। इसके लिए कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल का आभार।
उपलब्धियां:
प्रो.रवि शंकर सिंह अब तक 43 रिसर्च पेपर और 11 टेक्निकल रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं। आपको भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भी प्रधान वैज्ञानिक के तौर पर चुना था।