लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित मैराथन में इन तीनों बेटियों ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया और इनाम में स्कूटी जीती
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
किसानों की बेटियां पूजा पटेल, निशा यादव और वंदना ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन का ताज अपने नाम किया। रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कांग्रेस द्वारा आयोजित मैराथन में लगभग 20 हजार लड़कियों ने भाग लिया था। लखनऊ मैराथन में प्रथम स्थान पूजा पटेल, दूसरा स्थान निशा यादव और तीसरा स्थान डिम्पल ने प्राप्त किया।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ मैराथन को हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एवं तौकीर आलम ने बेटियों का उत्साहवर्धन किया।
मैराथन में लड़कियों ने 5 किलोमीटर की दूरी तय कर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व मेरठ, झांसी, मुरादाबाद में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन का सफलता पूर्वक आयोजन हो चुका है।
योगी सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप:
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोविड का हवाला देते हुए पहले 1090 चौराहे पर कार्यक्रम को रद्द किया गया। तत्पश्चात इकाना स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी गई। स्टेडियम के बाहर कार्यक्रम करने को विवश किया गया। जबकि इसी स्टेडियम में 25 दिसंबर को सीएम योगी ने टैबलेट बांटने के नाम पर भीड़ इकट्ठी की। यह योगी सरकार के दोहरे रवैये और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को दोहराता है।