एसपी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिसकर्मियों को 501 रुपए से सम्मानित किया
यूपी80 न्यूज, बलिया
देश में आज भी ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो अपने अधिकारी अथवा मंत्री द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने पर उन्हें नियम का बोध कराते हैं। ऐसे पुलिसकर्मी वास्तव में बधाई के पात्र हैं। बलिया में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने एसपी की गाड़ी रोक दी और उन्हें ट्रैफिक के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की इस निर्भिकता एसपी विपिन टाडा ने नाराजगी की बजाय प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें पुरस्कार स्वरूप 501 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित भी किया।
मामला बलिया नगर के ओक्टेनगंज चौराहे का है। जहां एसपी विपिन टाडा मंगलवार को वन-वे रूट का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान ओक्टेनगंज चौराहा पर तैनात ट्रैफिक पुलिस पुष्पेंद्र सिंह व पीआरडी जवान ने पुलिस अधीक्षक को ओक्टेनगंज चौकी की तरफ से एकल रास्ते से जाने से रोक दिया। उन्होंने एसपी को वन-वे व्यवस्था के नियमों का हवाला देते हुए उन्हे निर्धारित रूट से जाने की सलाह दी। जवानों की सलाह पर एसपी दूसरे रास्ते से निकल पड़े। पुलिस कर्मियों की कर्तव्यपरायणता को देख पुलिस अधीक्षक काफी प्रभावित हुए तथा उन्हें 501 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया।