नृपेंद्र मिश्रा की जगह लेंगे 1977 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी पीके सिन्हा
नई दिल्ली, 30 अगस्त
प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने अपने पद से मुक्त होने का फैसला किया है। फिलहाल वह अपने पद पर दो सप्ताह तक बनें रहेंगे। नृपेंद्र मिश्रा को कोई दूसरी प्रमुख जिम्मेदारी दी जा सकती है। उनकी जगह पर पूर्व कैबिनेट सचिव और 1977 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी पीके सिन्हा उनकी जगह लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 बैच के आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा को एक बेहतरीन अधिकारी बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में कहा है, “2014 में जब मैं दिल्ली में नया था, तब उन्होंने मुझे बहुत कुछ समझाया था। उनका मार्गदर्शन हमेशा मूल्यवान बना रहेगा। उन्होंने नृपेंद्र मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि पांच साल तक लगातार समपर्ण के साथ सेवा देने के बाद श्री नृपेंद्र मिश्रा जी अब अपने जीवन के नए चरण में जा रहे हैं। उनके भावी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। पांच वर्षों तक उन्होंने भारत के तीव्र विकास में अमिट योगदान दिया है।
यह भी पढ़िये: देश के 6 बड़े बैंकों का विलय, सरकारी बैंकों की संख्या 12 हुई
बता दें कि वर्ष 2014 में भाजपा की अगुवाई वाली मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री का प्रमुख सचिव के तौर पर नृपेंद्र मिश्रा पीएमओ में रहें। और 2019 के लोकसभा चुनाव बाद मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद नृपेंद्र मिश्रा को पुन: प्रमुख सचिव बनाया गया। नृपेंद्र मिश्रा 2009 में भारत के दूर संचार प्राधिकरण (ट्राई) का चेयरमैन के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे।
यह भी पढ़िये: आदिवासी, दलित भाईयों, पिछड़ों की लड़ाई लड़ती रहूंगी: अनुप्रिया पटेल