पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम के प्रति जताया आभार, बलिया में केक काटकर तो आजमगढ़ में समाजवादी स्वास्थ्य शिविर के जरिए समर्थकों ने अपने नेता का मनाया जन्मदिन
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली/लखनऊ/बलिया
सपा के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व राजद प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित देश व प्रदेश की तमाम राजनैतिक हस्तियों ने बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव को बधाई देते हुए कहा,
“देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।“ प्रधानमंत्री के बधाई संदेश पर सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश-विदेश की सभी राजनैतिक हस्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
अखिलेश यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“माननीय नेता जी के जन्मदिन पर बधाई संदेश देनेवाले विश्वभर के समस्त सम्मानित गणमान व्यक्तियों, प्रधानमंत्री जी व अन्य सभी नेतागणों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद!”
बलिया में भी मनाई गई जयंती:
सपा कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़, बलिया सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अपने नेता का केक काटकर जन्मदिन मनाया एवं एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दिया।
इस मौके पर बलिया लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहा कि नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव जी के जीवन से हम समाजवादी साथियों को सिख लेना चाहिए।अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में नेता जी ने हमेशा समाज के अन्तिम व्यक्ति के विकास के लिए काम किया। व्यक्तिगत संबंधों के निर्वहन में कभी भी राजनीति को आड़े नहीं आने दिया।
पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिज़वी ने कहा कि माननीय नेता जी द्वारा जो समाजवाद का अलख जगाया गया है उसे और बुलन्द करने जी जिम्मेदारी आज हम लोगों को है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह राम अवधेश यादव, डॉ.रमेश चंद्र सिंह, आलोक जी, शिवजी पाण्डेय ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर संग्राम सिंह यादव, जयप्रकाश अंचल, मंजू सिंह, सुभाष यादव, लक्ष्मण गुप्त, संजय उपाध्याय , प्रवक्ता सुशील पाण्डेय कान्हजी इत्यादि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
आजमगढ़ में समाजवादी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:
उधर, आजमगढ़ के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के दियरांचल स्थित भदौरा चौक पर समाजवादी पार्टी के नेता एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एचएन सिंह पटेल के नेतृत्व में 6 चिकित्सकों की टीम ने समाजवादी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 863 मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश एवं दवाइयां दी गईं।