यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर पीएम काशीवासियों को 3,884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 1,629 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 2,255 करोड़ रुपये की 25परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर वाराणसी में उत्साह है और भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल पर भीड़ प्रबंधन, बैठने की व्यवस्था और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भाजपा नेता कहते है कि प्रधानमंत्री का 50वां दौरा उनके काशी के प्रति समर्पण को दर्शाता है। सांसद के रूप में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को न केवल विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि मॉडल क्षेत्र के रूप में स्थापित किया है।
कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस दौरे को लेकर खासा उत्साह है। पीएम के 50वां आगमन पर काशी के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक प्रतीक है। इस दौरे पर 3,887 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा, जो काशी के विकास को नई गति देगा।
