रोचक होती जा रही है सिराथू Sirathu की जंग, 23 फरवरी को कौशांबी Kaushambi आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi
यूपी80 न्यूज, कौशांबी/लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन चरण का मतदान संपन्न होने एवं मध्य उत्तर प्रदेश का सोमवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सिराथू Sirathu राजनीति का अखाड़ा बनने जा रहा है। देश के तमाम वरिष्ठ नेताओं का दौरा पूर्वांचल में शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi 23 फरवरी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में 23 फरवरी को कौशांबी आ रहे हैं। यहां वह पुलिस लाइन स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav भी सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल Pallavi Patel के समर्थन में मंगलवार को सिराथू पहुंच रहे हैं।
इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता सिराथू में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। हालांकि अभी तक पल्लवी पटेल के समर्थन में समाजवादी पार्टी का कोई दिग्गज नेता नहीं पहुंचा है, लेकिन अखिलेश यादव के दौरा के बाद सिराथू की जंग रोचक हो जाएगी।
केशव प्रसाद मौर्य को जीताने के लिए भाजपा गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को पार्टी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पीएम की रैली को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति बनायी गई।
प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कौशांबी आ चुके हैं। पीएम मोदी यहीं से कौशांबी, प्रयागराज और चित्रकूट जनपद के विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे भाजपा, अपना दल (एस) व निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।
उधर, अखिलेश यादव प्रयागराज, चित्रकूट और कौशांबी का दौरा करेंगे। कौशांबी में वह सिराथू से सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल और चायल प्रत्याशी पूजा पाल के समर्थन में अलग-अलग चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी और अखिलेश यादव के दौरा के बाद प्रयागराज के आसपास का चुनावी माहौल गरम हो जाएगा।